नियम और शर्तें
संगठन के साथ आपका जुड़ाव आपको किसी खास पद का हकदार नहीं बनाता, बल्कि इसके साथ कुछ जिम्मेदारियाँ भी आती हैं। संगठन के लक्ष्य और छवि को प्रमुखता देना आपकी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। संगठन के साथ आपका जुड़ाव कुछ पूर्वनिर्धारित मानदंडों के अंतर्गत निर्धारित किया जाता है, जिनका हर सदस्य और स्वयंसेवक को पालन करना चाहिए:
- संगठन के साथ आपका जुड़ाव आपकी एकजुटता, समर्पण, ईमानदारी एवं संगठन के विकास और कल्याण में योगदान देने एवं बढ़ाने के लिए न्यायोचित कर्तव्य का पालन करने पर निर्भर करता है। किसी भी समय, यदि कोई सदस्य/स्वयंसेवक किसी ऐसी गतिविधि में लिप्त पाया जाता है जो संगठन की छवि को खराब कर सकती है या संगठन की प्रकृति और उद्देश्य के विपरीत हो, तो संगठन के साथ उसका जुड़ाव रद्द कर दिया जाएगा।
- आरएवी फाउंडेशन में, हम संस्कृति और विचारधारा की विविधता में विश्वास करते हैं। यदि आपका कोई भी कार्य संगठन एवं इसके सदस्यों के हित का उल्लंघन करता है या उनके लिए खतरा पैदा करता है, तो इसे एक गंभीर अपराध माना जाएगा जिसके परिणामस्वरूप ऐसे व्यक्ति/ सदस्य/स्वयंसेवक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है तथा संस्था से उसकी सम्बद्धता समाप्त की जा सकती है।
- इस फाउंडेशन का एकमात्र उद्देश्य सामाजिक उत्थान के माध्यम से सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना है। इसके सहयोगियों एवं सदस्यों द्वारा किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत एजेंडे का प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा।
- किसी भी एजेंडे, विशेष कार्यबल समूह अथवा किसी भी प्रकार के प्रचार एवं अन्य विशेष कार्य के संपादन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से स्वीकृति प्राप्त करना आवश्यक है।
- ऐसा कोई भी तथ्य, विषय एवं मुद्दे जो संगठन की उत्पादकता एवं छवि को प्रभावित अथवा क्षति पहुंचा सकते है, उसे तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाये जाना अपरिहार्य है।
- संस्था के साथ आपका जुड़ाव किसी भी तरह की रोजगार की गारंटी नहीं है। संस्था से जुड़ी किसी भी प्रकार की आधिकारिक सामग्री एवं दस्तावेज आपकी निजी संपत्ति नहीं है। कार्य संपादन, कार्यालय छोड़ने एवं सेवा से निवृत्त होने के बाद उन्हें संस्था के कार्यालय को सम्बद्ध अधिकारी के समक्ष जमा यथाशीघ्र जमा करा दिया जाना चाहिए।
- संस्था के हित एवं स्थापित मानदंडों के प्रतिकूल छिपाई गयी अथवा असत्य जानकारी के संज्ञान में आने पर सम्बद्ध व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी तथा उसकी सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकती है।
- संस्था से जुड़ा कोई भी व्यक्ति प्रत्येक दानकर्ता को उपयुक्त दानराशि की रसीद उपलब्ध कराएगा। किसी भी प्रकार का दान नकद के रूप में स्वीकार्य नहीं है। किस भी प्रकार की सहयोग राशि कार्यकर्ता अपने निजी खाते में स्वीकार करने के हकदार नहीं है। दानकर्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें दान राशि की उपयुक्त रसीद दी गयी हो एवं राशि का भुगतान संस्था के सम्बद्ध खाते में ही किया गया हो।
- संस्था से जुड़े प्रत्येक कार्य का विवरण, कार्यकर्ताओं की भागीदारी एवं कार्य की प्रगति सम्बन्धी समस्त जानकारियां नियमित रूप से टीम और अन्य अधिकारियों के साथ साझा की जानी चाहिए।
- किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में संस्था का प्रबंधन तंत्र सहयोगियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने का अधिकार रखता है। प्रबंधन का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
- संस्था की दिया गया कोई भी शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जायेगा। दानकर्ताओं एवं सहयोगियों को सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी मामले में निर्णय व्यक्तिगत सूझबूझ एवं विवेक के आधार पर ले।
- किसी भी प्रकार का कदाचार, अनैतिक व्यवसाय में संलिप्तता, या अपने पद और शक्ति का अनुचित लाभ उठाने, संस्था के हित को प्रभावित करने वाले, मिथ्याभाषण, छल-कपट एवं निजी स्वार्थ से प्रेरित किसी भी कृत्य के परिणाम स्वरुप ऐसा करने वाला व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा तथा संस्था के साथ उसकी सम्बद्धता समाप्त करने के अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है।
- संस्था से सम्बद्धता से जुड़ी नीतियां समय- समय पर परिवर्तित की जा सकती है। अतः सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से अपेक्षा की जाती है कि वे समय-समय पर नीतियों का अवलोकन करते रहे।
- संस्था के हित से जुड़े सुझाव एवं शिकायतें आप संस्था के प्रबंधन को इ-मेल अथवा हस्तलिखित ज्ञापन अथवा व्यक्तिगत तौर पर साझा कर सकते है।